मध्यप्रदेश

*पेटलावद विकास खंड में नवभारत साक्षरता रथ की शुरुवात हुई,367 परीक्षा केद्र पर आज 17 हजार से ज्यादा नव साक्षर परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य*

प्रीतिश अनिल शर्मा
पेटलावाद
– कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन और प्रोढ़े शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया के नेतृत्व में पेटलावद विकास खंड में नवभारत साक्षरता रथ की शुरुवात हुई। रथ को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार राठौर और बीइओ आर.के.यादव, बीआरसी रेखा गिरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

YouTube player
(वीडियो में देखें नवसाक्षर परीक्षार्थियों को कलक्टर ने दी बधाई और शुभकामनाएं)
पेटलावद विकास खंड में नवभारत साक्षरता अभियान के तहत,367 परीक्षा केद्र पर आज 17 हजार से ज्यादा नव साक्षर परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं. झाबुआ जिले में अभी तक कुल 15 वर्ष से अधिक के उम्र के करीबन 2 लाख 71हजार असाक्षर लोगो को चिंहित किया हैं जिनमे से आज 61हजार करीबन परीक्षार्थियों की परीक्षा आज होना हैं, इस विषय पर हर्ष जताते हुए कलक्टर श्री मती रजनी सिंह ने सभी परिक्षार्थियों बधाई और शुभकामनाएं दीं है,यह बड़ी उपलब्धि की बात है कि झाबुआ जिले में सबसे अधिक लक्ष्य पेटलावद विकास खंड को मिला है,
प्रचार रथ का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग जागृत हो, झाबुआ जिले में जो असाक्षरता का कलंक लगा हैं
जिस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वे सभी जागरूकता रथ के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और पड़ लिख कर मुख्यधारा में आए,नव भारत साक्षरता अभियान जिले में 4 चरणों में होने वाला है पहले चरण में अक्षर ज्ञान दिया जा रहा है, जिसके बाद डिजिटल लिटरेसी का कार्यक्रम चलेगा जिसमें मोबाइल ऐप नेट बैंकिंग आदि का ज्ञान दिया जाएगा।
इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ राजेश दीक्षित, तहसीलदार रविन्द्र चौहान, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सोनू मांडोत, बीआरसी रेखा गिरी, बीएसी मोहन सोलंकी, विकासखंड समन्वयक मेजर सिंह राठौर, बीएसी महेश काग, मिथुन भावसार, सुभाष पाटीदार, शंकरलाल मकवाना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!