
*पेटलावद : बैंक ऑफ बड़ौदा का 115 वां स्थापना दिवस मनाया*
पेटलावद : बैंक ऑफ बड़ौदा का 115 वां स्थापना दिवस
केक काटकर मनाया मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाए।
पेटलावद नगर की बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा पेटलावद द्वारा अपना 115 वां स्थापना दिवस बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया, बैंक को आकर्षक रूप में सजाया गया, सुबह से सभी मे उत्साह देखा जा रहा था, साथ ही आने जाने वाले ग्राहकों को मिठाई खिला कर खुशिया मनाकर बधाइयां दी गयी।
इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने ग्रामीण स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को पढ़ाई सामग्री वितरित की गई, शाम को बैंक स्टाफ, कियोस्क संचालकों व खाताधारकों की उपस्थिति में बैंक के वरिष्ठ व पहले करंट खाता धारक श्री हस्तीमल बाफना द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस सेलिब्रेट किया गया।
उक्त अवसर पर बैंक कर सलाहकार पदम् मेहता, वरिष्ठ खाताधारक दिलीप भंडारी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए, साथही बजाज शो रूम संचालक प्रीति पटवा द्वारा बैंक स्टाफ को गिफ्ट भी दिए गए एवं उक्त आयोजन में हरिओम पाटीदार, जयंतीलाल मेहता, कमल भंडारी, अनिल मोदी, विकास चौहान, कैलाश चोयल, संजय मालवी, दिलीप पाटीदार, चिंतन मंडलोई, श्याम चौधरी, विनोद बाफना, जयंत भंडारी, शुभम मुरार, आयुष गांधी, सोनी सर, श्री पड़ियार, श्री काग, आदित्य भंडारी, श्री पाटीदार सहित कई खाताधारक उपस्थित रहें।
पेटलावद शाखा में नवीन पदस्थ मुख्य प्रबंधक श्री योगेंद्र दंडोतिया ने बैंक सम्बंधी गतिविधियों कार्य पद्धति से उपस्थित खाताधारकों को अवगत करवाया गया व बैंक सम्बन्धी विभिन्न विषयो व समस्याओं पर चर्चा की गई व स्थापना दिवस की सभी को बधाई शुभकामनाएं दी गई एवं सभी को बैंक की ओर से स्वल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम का आभार चन्द्रशेखर जाधव ने माना।