
मध्यप्रदेश
#पाताल_पानी का नाम हुआ #टंट्या_भील रेलवे स्टेशन
#इंदौर- महू के पास चर्चित और विख्यात पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम इसी इलाके के आजादी के नायक रहे टंट्या भील के नाम कर कर दिया गया हैं। राज्य सरकार के इस अनुमोदन पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाकर गजट नोटिफिकेशन कर दिया है। आदिवासियों की आस्था और मंशानुसार इसे सरकार ने पारित किया था।
इससे पूर्व इंदौर के भंवरकुआ चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा कर दिया गया है। यह बात अलग है कि बीआरटीएस पर चलने वाली आई बस टिकट पर भी भंवरकुआ की जगह टंट्या भील स्क्वेयर अंकित हो गया है किंतु बोलचाल के चलन में टंट्या भील चौराहा नहीं आया। लोग भंवरकुआ चौराहा ही बोलते हैं।
#Patalpani #TantyaBheel