झाबुआ

नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा किया गया तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन


प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के मार्गदर्शन में दिनांक 03 मार्च 2023 से 05 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। इस श्रमदान शिविर में लगभग 50 युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
शिविर की शुरुवात कृषि विज्ञान केन्द्र से की गई जहा सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी प्रीती पंघाल ने स्वछता एवं जल संरक्षण के विषयों पर युवाओं से चर्चा की एवं कार्यक्रम के उदेश्यों को युवाओं के साथ साझा किया, जिला युवा अधिकारी के उद्बोधन के पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र के बगीचे का सौन्दर्यकरण किया गया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में जल संचयन हेतु निर्माण किए गए कुएं की सफाई की गई।

कार्यक्रम का अगला चरण झाबुआ विकासखंड के ग्राम देवझिरी में पूर्ण किया गया जहाँ आम जनता को स्वच्छता एवं श्रमदान का संदेश देते हुए युवाओं द्वारा मंदिर परिसर की सफाई की गई साथ ही मंदिर परिसर के दोनों कुंड की भी सफाई की गई। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा द्वारा सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत की टी शर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया साथ ही इस श्रमदान शिविर में शामिल समस्त स्वयंसेवकों को जिला युवा अधिकारी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे प्रगति पथ पर आगे बढ़ने और युवा गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती रिमी यादव, कन्या महाविद्यालय झाबुआ की प्रोफेसर डॉ प्रीति त्रिपाठी, श्री जगमीत सिंह एवं नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!