थांदलामध्यप्रदेश

निशुल्क साइकिल वितरण योजना: परवलिया में 121 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल दी

मन लगाकर पढ़े, माता पिता का नाम रोशन करे- अ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला
। थांदला तहसील के ग्राम परवलिया में मध्यप्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 121 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

समारोह में अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम डामर,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री समर्थ गोलू उपाध्याय,परवलिया सरपंच श्रीमती दीमा खुशाल सिंगाड चौकी प्रभारी सपना रावत,श्री जालम डामर के मुख्य आथित्य में कक्षा 9 वी के विद्यार्थियो को साइकिल वितरण किया गया।

स्वागत भाषण खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्या स्वरूप श्रीवास्तव ने दिया।अतिथियों द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में बच्चो को बताकर संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर संस्था,माता पिता का व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उप सरपंच श्री पूरन पाटीदार,श्री खुशाल सिंगाड़,जनपद सदस्य श्री अर्जुन मैड़ा,श्री यशवंत बामनिया,श्री सुरेश बिलवाल,श्री मसुल निनामा, सरपंच खादन श्री काना जी, सरपंच उदयपुरिया भरत कटारा, पूर्व सरपंच बालू चरपोटा, कार्यकर्ता अक्षय पाटीदार,श्री अलकेश रावत रूपगढ़ ,बच्चो के पालक, संस्था शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी एवं संस्था प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई विश्वास शर्मा व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र जानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!