
मध्यप्रदेशराजनीति
*निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति जितेंद्र राठौड़ ने वार्ड क्रमांक 7 में किया जनसंपर्क, भारी बहुमत से मिल रहा जनता का आशीर्वाद *
#थांदला- आगामी 27 सितंबर को नगर परिषद थांदला में पार्षद पद हेतु मतदान होना है वार्ड क्रमांक सात से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति जितेंद्र राठौड़ चुनाव मैदान में हैं जिनका चुनाव चिन्ह केक है।
ज्योति जितेंद्र राठौड़ ने आज वॉर्ड क्रमांक 7 में ढोल धमाके और भारी संख्या में वॉर्ड वासियों के सात जनसमपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान ज्योति राठौड़ ने वार्ड के वासियों से विकास कार्यों के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की, जनसंपर्क के दौरान ज्योति राठौड़ ने वार्ड वासियों से कहा की वार्ड क्रमांक सात में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाएगा, और बार्ड में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी, आप सभी मतदाता बंधु एकजुट होकर मेरे पक्ष में मतदान कर मुझे भारी बहुमत से विजई बनाएं। मेरी जीत आप सब वार्ड वासियों की जीत होगी।