
#निमाड़ मध्यप्रदेश के बेड़िया में लाल मिर्च की गणेश प्रतिमा स्थापित
#निमाड़ मध्यप्रदेश के बेड़िया में लाल मिर्च की गणेश प्रतिमा स्थापित
बेड़ियां (एमपी ) एशिया की सबसे बड़ी मिर्ची मंडी है।
इन दिनों सभी दूर गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। गत बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना की गई। कहीं छोटी तो कहीं बड़े आकार की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई। हर वर्ष नए स्वरूप में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष मिट्टी के हस्तनिर्मित गणेश प्रतिमाओं का प्रचलन ज़्यादा रहा। सम सामयिक विषयों पर बनाई गई गणेश प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकृष्ट करती हैं ।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया जो कि लाल मिर्च की प्रदेश की प्रमुख मंडी है, में व्यापारी द्वारा सूखी लाल मिर्च की विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित की है ,जो अनूठी होने से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नज़दीक से देखने पर कलाकार की प्रतिभा इस मूर्ति में स्पष्ट दिखाई दे रही है।