मध्यप्रदेश

नशा मुक्त एवं तनाव मुक्त रहने की गतिविधियों पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नशा मुक्त एवं तनाव मुक्त रहने की गतिविधियों पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में राज्य आनंद संस्थान के मार्गदर्शन एवं झाबुआ जिले की ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के कुशल नेतृत्व में झाबुआ जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आनंद की और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री गुप्ता , श्री अमीरात चौहान तथा कामना मैडम द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम का आनंद लिया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी तथा आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया ने कार्यशाला में मानवीय मूल्यों में जीते हुए नशे से कैसे मुक्त जा सकता है। इस संबंध में मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता एवं अपने मनो विकारों को किस तरह से दूर किया जा सकता है। स्वयं से स्वयं की मुलाकात कैसे की जा सकती है तथा स्वयं आनंदित होकर दूसरों को आनंदित कैसे किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 छात्रों को अल्पविराम कार्यक्रम तथा जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई। तनाव मुक्त रहने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा चर्चा की गई छात्रों द्वारा गतिविधि के माध्यम से अपनी क्षमताओं का अनुमान लगा कर आकलन किया गया। त विश्वास, सम्मान एवं स्नेह पूर्वक जीते हुए संबंध पूर्वक समाज में कैसे जिया जा सकता है। इस पर विस्तार से अनुभवों का आदान प्रदान किया गया। आनंददाई गतिविधियों से छात्रों के चेहरे खिल गए तथा उपस्थित सभी फैकल्टी मेंबर द्वारा बताया गया कि हर दो-तीन माह में इस तरह का मोटिवेशन कैंप लगाया जाने की जरूरत है ताकि समाज में कालेज के बच्चे सही दिशा में कार्य कर सकें। कार्यशाला में केवीकेके व्याख्याता श्री दीपक भिड़े द्वारा भी शिरकत की गई। आभार व्यक्त श्रीमती कामना मैडम द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!