
*नवोदय विद्यालय थांदला ने किया मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन*
9 बच्चे खो खो तथा 5 बच्चे कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित
प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला – जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला की प्राचार्या के निर्देशों पर शिक्षक सन्तोष चौरसिया ने बताया की खेल युवा और कल्याण द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता जो की दशहरा मैदान में गत दिवस आयोजित हुआ था । जिसमे थांदला तहसील के भिन्न भिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिरकत की जिसमे थांदला नवोदय विद्यालय के 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था । जिसमे से 9 बच्चो ने खो खो खेल में चयनित हुए जिनका नाम रमावती, रानी , कृष्णा, महक, हर्षिता निनामा,रेणुका,आरती, हर्षिता खोकर, टीना और 5 बच्चे कबड्डी के लिए चयनित हुए जिनका नाम दीपिका, कविता, पलक, कृष्णा और ज्योति चयनित हुए है।जिसका नेतृत्व खेलकूद शिक्षिका अंजली चौरसिया ने किया था। अब ये सभी 14 बच्चे कल झाबुआ में होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्या भावना शेल्के ने सभी चयनित छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी और उनके पालकों को भी बधाई प्रेषित की उन्होंने खेलकूद शिक्षिका अंजली चौरसिया और नागेश पाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगो इसी तरह बच्चो को प्रेरित कर आगे भी इसी तरह का रिजल्ट जारी रखेंगे।