
मध्यप्रदेशराजनीति
नवनिर्वाचित पंच-सरपंच, उपसरपंच ने ली शपथ
#थांदला – ग्राम पंचायत नवापाड़ा कस्बा में आज नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सागु वसुनिया एवं उपसरपंच श्रीमती दीपली के साथ ग्यारह पंचों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अनुविभागीय अधिकारी थांदला द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी श्री जयेश शर्मा द्वारा ग्रामपंचायत भवन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई। वरिस्ठ नेता भुण्डिया वसुनिया एवं युवा नेता राजेश वसुनिया ने सभी पदाधिकारियों को नये कार्यकाल हेतू शुभकामनाएं तथा बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन व्यवस्था ग्राम सचिव संतोष माली ने किया।