
नगर परिषद चुनाव के पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया थांदला में रोड शो
थांदला – भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नगर परिषद चुनाव के 4 दिन पहले थांदला में शुक्रवार के दिन शाम में रोड शो किया कैलाश विजयवर्गी का काफिला तय समय से 3 घंटे देरी से शाम 7 बजे थांदला पहुंचा, खुली जीप में सवार होकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विजयवर्गीय ने प्रचार किया।
वार्ड क्रमांक एक की भाजपा प्रत्याशी श्री मती धापू गोरसींग वसुनिया के द्वारा भव्य स्वागत के पश्चात दशहरा मैदान से रोड़ शो शुरु हुआ। थांदला नगर के 15 वार्डों के पार्षद अपने-अपने वार्डों में स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय के साथ मौजूद रहे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला ढोल नगाड़ों के साथ युवा मोर्चा ने विजयवर्गी का स्वागत अस्पताल चौराहे पर किया, वार्ड क्रमांक 6 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद माया सचिन सोलंकी को विजयवर्गीय ने बधाई एवं आशीर्वाद दिया, 15 वार्डो में रोड शो करने के बाद बस स्टैंड पर रोड शो का का समापन हुआ।
रोड शो के समापन के बाद वार्ड क्रमांक 12 में विजयवर्गीय ने भाजपा वरिष्ठ नेता चुनाव प्रभारी अनिल भंसाली के निवास स्थान स्थान पर भोजन कर कर चुनावी चर्चा भी की।