
थांदलामध्यप्रदेश
*नई चेतना लाएंगे पूरा गांव पढ़ाएंगे, जेसे नारो के साथ नव भारत साक्षारता आभियान रथ की शुरुआत हुई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– अब बच्चों ने भी ठाना है घर में सब को पढ़ाना है,नई चेतना लाएंगे पूरा गांव पढ़ाएंगे, नव भारत साक्षारता आभियान जिंदाबाद जिंदाबाद जैसे नारो के साथ नव भारत साक्षारता अभियान रथ की शुरुआत थांदला ब्लॉक में स्थानीय दशहरा मैदान से एसपी अगम जैन, एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया, बीआरसी संजय सिकरवार, बीईओ स्वरूप श्रीवास्तव, साक्षरता थांदला ब्लॉक प्रभारी अनिल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी सुनिल पणदा, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, पार्षद राजू धानक एवं कर्मचारियो ने हरी झंडी दिखाकर की।

जिला प्रौढ़ अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दूसरा बड़ा लक्ष्य थांदला को मिला हैं जहा 624 अक्षर साथियों की मदत 12147 लोगो को साक्षर बनाया गया है जिन्हे परिक्षा केन्द्र पर ला कर परिक्षा दिलाना एक चुनौती पूर्ण कार्य हैं यह बड़ी उपलब्धि की बात है कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा लक्ष्य झाबुआ जिले को मिला है जिसे हम पूरी मेहनत से पूर्ण करेंगे। नव साक्षरता ब्लॉक प्रभारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार रथ का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग जागृत हो, झाबुआ जिले में जो असाक्षरता का कलंक लगा हैं जिस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वे सभी जागरूकता रथ के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और पड़ लिख कर मुख्यधारा में आए,नव भारत साक्षरता अभियान जिले में 4 चरणों में होने वाला है पहले चरण में अक्षर ज्ञान दिया जा रहा है, जिसके बाद डिजिटल लिटरेसी का कार्यक्रम चलेगा जिसमें मोबाइल ऐप नेट बैंकिंग आदि का ज्ञान दिया जाएगा। इस कार्यकर्म में उपस्थित सभी लोगो का आभार नव भारत साक्षरता रथ प्रभारी नियाज़ उल्हक ने मना।