
धार्मिकमध्यप्रदेश
*धूम धाम से मना गुरुपूर्णिमा उत्सव*

#थांदला,,,स्थानीय सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।प्रातः से ही गुजरात,महाराष्ट्र सहित दूर दूर से पधारे भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी रही सभी ने देवालय में पूजा अर्चना कर अभिषेक व आरती का लाभ लिया ।

वैकुंठ धाम गुरुद्वारा में प्रतिवर्षानुसार सरस्वती नंदन स्वामी ,बिठल भगवान,राधा, रुक्मिणी, मा सरस्वती ,गणेश जी का प्रातः अभिषेक, मंगला आरती एवं गुरु पादुका पूजन कर महा आरती की गई ।
वही शांति आश्रम मैं नारायण मंदिर पर भी गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया गुरु का पादुका पूजन कर महा आरती महा प्रसादी वितरण की गई।