क्राइममध्यप्रदेश

दुबई से तस्करी कर लाया सवा किलो सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा

#दुबई से #तस्करी कर लाया सवा किलो #सोना, #इंदौर_एयरपोर्ट पर पकड़ा

सीट के नीचे छुपाकर लाया सोना। तस्कर के शरीर में भी सोना छुपाने का अंदेशा है।

#इंदौर। दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक यात्री को करीब 1.25 किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया। यह तस्कर था और उसने सोने के बिस्किट सीट के नीचे छुपाकर रखे थे। उसने इसी उड़ान से यहां से दिल्ली के लिए सीट बुक की थी। दुबई से इंदौर आने के बाद एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली के लिए रवाना होता है। तस्कर ने दिल्ली जाने के लिए इस विमान में इतनी ही सीट बुक की थी, ताकि वह आसानी से दिल्ली में सोना लेकर निकल सके, लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर विमान और कस्टम विभाग की जांच में सोना पकड़ा गया। तस्कर को टीम ने पकड़ा इसे राजस्व खुफिया (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया गया है, जो आगे की जांच कर रही है।

एयर इंडिया की उड़ान (AI-904) दुबई से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के रूप में प्रत्येक शनिवार शाम 7.35 बजे इंदौर पहुंचती है। वहीं, रात नौ बजे डोमेस्टिक फ्लाइट के तौर पर यह इंदौर से दिल्ली के लिए जाती है। इस फ्लाइट के एक यात्री को उसकी सूचना के आधार पर पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यात्री का नाम दीपचंद निवासी झुंझुनू राजस्थान है। इसके पास मिले सोने के बिस्कुट का कुल वजन एक किलो 233 ग्राम है। इस यात्री उड़ान से आने के बाद टीम नियमानुसार इंदौर में उतरी, सभी यात्रियों के साथ टीम ने उसके सामान और सामान की पूरी जांच की, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के आने पर विमान की भी पूरी तरह से जांच की जाती है, वहीं जिन यात्रियों को इस विमान से दिल्ली जाना है, उन्हें भी इंदौर में उतरने के बाद पूरी जांच से गुजरना पड़ता है और विमान में वापस बैठना होता है।

दुबई से इंदौर और इंदौर से दिल्ली के लिए सिर्फ एक सीट बुक
इंदौर में जांच से बचने और दिल्ली में सोना निकालने के लिए दीपचंद ने दुबई से इंदौर के लिए एक ही सीट बुक की थी, इंदौर से दिल्ली के लिए भी बुक किया था। उन्हें पता था कि बाहर से आने पर इंदौर में चेक होगा, लेकिन घरेलू फ्लाइट होने पर दिल्ली में उतरने पर चेक नहीं होगा। इसलिए जब वे इंदौर से दोबारा विमान में बैठेंगे तो सीट के नीचे से सोना निकालकर अपने बैग में रखेंगे और आराम से उतरकर दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।

कस्टम्स को पक्की सूचना थी कि फ्लाइट में सोना आ रहा है।
इसलिए टीम ने यात्रियों की गंभीरता से जांच की लेकिन जब यात्रियों के पास सोना नहीं मिला तो, उन्होंने उड़ान में चैकिंग की। चैकिंग में दीपचंद की सीट के नीचे से सोने के बिस्किट मिले। उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए डीआरआई को सौंपा गया। टीम को उसके शरीर में भी सोना छुपा होने का अंदेशा है, इस पर भी जांच की जा रही है। भारतीय बाजार में जप्त किए गए सोने की कीमत 64.76 लाख रुपये के करीब आंकी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!