
*दाहोद के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, रतलाम से मुंबई के बीच रेल यातायात ठप, बड़ा हादसा टला*
#प्रीतिश_अनिल_शर्मा
*#रतलाम रेल मंडल के रतलाम – दाहोद के बीच मंगल मोहड़ी और लिमखेड़ा के बीच रतलाम से चली मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए है। रेलवे के अनुसार रेल दुर्घटना करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई है। तेज गति से चल रही मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बे इस कदर उलझे है कि बिजली से ट्रेन को चलाने का काम करने वाले ओएचई याने की ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी टूट गए है। बिजली के तार दोनों दिशा से टूटे है।*
रतलाम से लेकर मुंबई का दोनों दिशा में रेल यातायात ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगल मोहड़ी यार्ड में यह दुर्घटना हुई है। अप लाइन याने की रतलाम से दाहोद के बीच हुई इस रेल दुर्घटना में सुबह करीब 4 बजे से रखरखाव का कार्य शुरू किया गया है।
*कई यात्री ट्रेन को रोका*
रेलवे ने रेल दुर्घटना के बाद नई दिल्ली – मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, गरीब रथ, सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई जयपुर एक्सप्रेस, पुना इंदौर एक्सप्रेस, जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया है। इसके अलावा दाहोद -हबीबगंज और दाहोद रतलाम उज्जैन मेमू को निरस्त करने पर मंथन चल रहा है।