
*दम तोड़ रही नल जल योजना लापरवाही का नतीजा भुगत रहे गांव वाले बूंद पानी को तरस रहे लोग*
झिरी और हेडपम के सहारे ग्रामीण
प्रीतिश अनिल शर्मा
खवासा:- खवासा मैं लोगों को पानी की समस्या से कई वर्षों से जूझना पड़ रहा है ग्राम खवासा का बुरा हाल है यहां मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना पूरी तरह फेल साबित हो रही है एक तरफ करोड़ों रुपए की लागत से गांव में हर घर नल जल योजना चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम खवासा में पानी की बूंद बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत खवासा के उपसरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खवासा में पेयजल के लिए 1977 में पाइप लाइन डाली गई थी जो आज के समय पूरी तरह से खराब हो चुकी और जगह जगह से फूट चुकी है खवासा में पेयजल की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए पंचायत द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज दिन तक समस्या का समाधान नहीं हुआ । पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए लगभग 10 वर्ष पूर्व धोलखरा से खवासा पाइप लाइन डाली गई जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और फिर खवासा प्यासा रह गया।
सरकार की विकास यात्रा में गांव के जनप्रतिनिधियों और जनता ने यात्रा प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है
ग्राम पंचायत हर कोशिश कर रही है
हमारे द्वारा द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है वर्तमान में गांव की पाइप लाइन जो करीब 45 साल पहले डाली गई थी जो जर्जर हो गई हैं और सप्लाई वाल भी 100 से ज्यादा है जिस कारण नल में पानी देने में 10 दिन से ज्यादा हो जाते हैं पीएचई विभाग को नई पाइप लाइन के लिए आवेदन दिया है पर वो हमारी बातो को हर बार अनसुना कर देते हैं, एक दो दिन में समाधान नहीं होता है तो मंगलवार को पूरे गांव के साथ धरने पर बैठने वाले हैं।