
प्रीतिश अनिल शर्मा
मेघनगर – पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में एसडीओपी थांदला रविंद्र राठी द्वारा अपनी टीम के साथ मेघनगर में सट्टे पर कार्यवाही की गई.
थांदला एसडीओपी रविंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सट्टा खेलते हुए आरोपी रमेश पिता बाबूलाल बागरेचा उम्र 64 साल निवासी रतलाम तथा आरोपी मोहन पिता कमला राठौर उम्र 35 साल निवासी आमली पठार को गिरफ्तार कर 03 मोबाइल फोन 1250 Rs जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क धुत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.
एसडीओपी राठी ने ये भी कहा हैं की सट्टा लेने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उन्हें भी आरोपी बनाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
सम्पूर्ण कार्यवाही मे एसडीओपी रविंद्र राठी व उनकी टीम प्रधान आरक्षक महेंद्र नायक, प्रधान आरक्षक प्रगति ग्रामड, प्रधान आरक्षक मनोहर ,आरक्षक मुकेश का योगदान रहा।
कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
गौरतलब हैं की झाबुआ जिले में सटोरियों ने अपने पैर जम कर जमा रखे हैं, पुलिस द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती हैं परंतु ये कार्यवाही छोटे सटोरियों और सट्टा खिलाने वाले एजेंट तक ही सिमट कर रह जाती हैं. पुलिस के हाथ बड़े सटोरियों और खाईवालो तक नहीं पहुंच पाते हैं. झाबुआ जिले में हर तरह का सट्टा और जुआ खुल कर चल रहा है. जिले में ऑनलाइन सट्टा भी जोरों से चल रहा हैं. सट्टे के फैलाए इस जाल में युवाओं के साथ गरीब व मध्यम वर्ग के लोग फंसते जा रहे हैं।