
क्राइममध्यप्रदेश
*थांदल पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार*

जिस पर थांदला थाने की स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया और इलाके में संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने थांदला में ही रहने वाले दो युवकों को शंका के आधार पर पकड़ा जिन्होंने थांदला में पिछले दिनों दो वाहन चोरी करना कबूला साथ ही दो बेलो की चोरी भी कबूल की हैं, पुलिस ने इन वाहन चोरों से पूछताछ के बाद चोरी की 2 बाइक बरामद की है ।फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और खुलासे सामने आ सकते है।
यह कार्यवाही थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के मार्गदर्शन में की गई
चोरों को पकड़ने में मुख्य भूमिका एचसीएम अमित बघेल, महेंद्र नायक आरक्षक अनिल चौहान, अक्षय भगोरा, रवि, सतेंद्र सोलंकी की रहीं।।