
*थांदला – शांति समिति की बैठक संपन्न*
#थांदला| शांति समिति की बैठक शनिवार शाम को 4.30 बजे थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों पर नगर की परंपराओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन द्वारा बैठक में सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की गई, कोई भी व्यक्ति यदि नगर या थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम अनिल भाना,तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रविंद्र राठी, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,वरिष्ट भाजपा नेता विश्वाश सोनी,युवा नेता राजेश वसुनिया, मनीष बैरागी,अकलेश रावत, राकेश वसुनिया, जयस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बलवेंद्र वसुनिया, कादर शेख, गफ्फार ठेकेदार, शाहिद जैनब, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी, मनीष वाघेला, अशोक कुमार, प्रीतिश शर्मा एवं नगर के गणमान्य नागरिक मोजूत थे। प्रशासन ने आगामी त्यौहारों को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था से नागरिकों को अवगत कराया।