
*थांदला व झाबुआ में खनिज विभाग की जांच में रेत का अवैध परिवहन करते 3 डंपर जब्त*
*कलेक्टर महोदय* झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी *राकेश कनेरिया* मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 10.10.22 देर रात से सुबह तक किए गए,आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान थांदला में खनिज रेत से भरे डंपर वाहन क्रमांक *RJ09 GD8415 व RJ09GD9909* रॉयल्टी पारपत्र से अधिक ओवर लोडिंग कर अवैध रूप से खनिज रेत परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त कर थाना प्रभारी थांदला की अभिरक्षा में रखा गया ,वहीं डंपर न GJ20X0844 झाबुआ में बिना वैधानिक रॉयल्टी पारपत्र के रेत का अवेध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में दिया गया है।इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।