मध्यप्रदेश

*थांदला:- विश्व साक्षरता दिवस धूम धाम से मनाया गया*

भारत को साक्षर बनाने को करें जागरूक

विश्व साक्षरता दिवस पर झाबुआ जिला मुख्यालय व अन्य स्थानों पर जागरुकता रैली निकालकर समाज को शिक्षित करने का संदेश दिया गया। थांदला एसडीएम अनिल भाना के निर्देशन में तहसीलदार शक्ति सींग चौहान ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसमें छात्र एवं छात्राओं ने कस्बे का भ्रमण कर शिक्षा का महत्व बताया।

YouTube player
थांदला :- ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया की थांदला में विश्व साक्षरता दिवस धूम धाम से मनाया गया बालक उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों एवं कन्या शाला की छात्राओं ने हजारों की संख्या में स्थानीय दशहरा मैदान में एकत्र होकर थांदला के प्रमुख मार्गो से रैली निकालते हुए समाज को नारो के माध्यम से शिक्षित करने का संदेश दिया। रैली की शुरुवात तहसीलदार शक्ति सींग चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की यह रैली थांदला के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः दशहरा मैदान पहुंची जहा रैली का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीआरसी अंतरसींग रावत, बलवीर सिंह डामोर, मानसींग बामनिया,पीटीआई जगत शर्मा, सहित बालक उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!