
*थांदला रक्तदान वाहन में चालीस लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*
जिले में रक्तदान कराने के लिए बीसीटी यानी ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्ट वैन ने लोगों को जागरुक किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाहन में दो लोग एक साथ रक्तदान कर सकते हैं। इसमें करीब 70 यूनिट ब्लड स्टोर करने की क्षमता है। बुधवार को आई वैन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरुक किया।
#थांदला मे स्तिथ तहसील कार्यालय में बीसीटी यानी ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्ट वैन में एसडीएम, तहसीलदार, सरकारी कर्मचारी, समेत पुलिस कर्मियों और लोगों ने रक्त दान करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान से रुकेंगी मौतें
इस दौरान एसडीएम अनिल भाना ने कहा की देश के हर नागरिक को इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा-हम सब मिलकर इस रक्तदान-महादान में अगर बढ़चढ़कर हिस्सा लें तो ब्लड की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़ों को रोका जा सकता है। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
लोगों ने किया रक्तदान
खंड चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल राठौड़ ने बताया की शुक्रवार को झाबुआ से आई ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्ट वैन में करीब 40 लोगों ने रक्त दान किया। इसमें पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी तथा अन्य नागरिक भी शामिल थे।