
*थांदला युवा खेल महोत्सव का तेरहवा आयोजन होगा शुरू*
*दिनांक 5 जनवरी से शुरू होगा आयोजन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला-प्रतिवर्ष अनुसार स्वामी विवेकानंद जयंती पर होने वाले आजाद युवा खेल महोत्सव का तेहरवा आयोजन इस वर्ष भी दिनांक 5 जनवरी से 13 जनवरी तक होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजन संपन्न होंगे इस आयोजन को अंतिम रूप देने एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा करने हेतु एक छोटी सी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयोजन की विस्तृत जानकारी आजाद युवा मित्र मंडल के संयोजक यशवंत बामनिया द्वारा दी गई इसके साथ ही इस मीटिंग में इस युवा महोत्सव के संरक्षक एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजमल परिहार, नीति एवं शोध के सह प्रभारी रामपाल चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, युवा नेता संजय भाबर, कमलेश दातला एवम आजाद युवा मित्र मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन मांगू जी डामोर जी द्वारा किया गया एवं आभार मुकेश बामनिया द्वारा माना गया।