
थांदला में हुआ ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
#थांदला में नगर परिषद के इंडोर स्टेडियम में रविवार दोपहर ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उम्मीद से कई गुना ज्यादा बच्चो ने भाग लिया, थांदला नगर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक भगवान गणेश की मिट्टी से प्रतिमा बनाई। ।
नगर विकास समिती की अध्यक्ष डा. सीमा शाहजी ने बताया कि नगर विकास समिती द्वारा ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 8 सालो से आयोजित किया जा रहा है और बताया कि बिना कैमिकल, बिना पीओपी मिट्टी के गणेश जी बनाएंगे तो इससे प्रदूषण थमने के साथ ही हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 800 कारीबन बच्चो ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता तीन श्रेणी में रखी गई थी,
प्रथम श्रेणी में कक्षा नर्सरी से 4 तक के बच्चो को रखा गया था।
प्रथम श्रेणी में प्रथम पुरस्कार संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिष्का शाहजी को मिला, द्वतीय पुरस्कार पटेल पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा गवली को मिला, एवं तृतीय पुरस्कार पटेल पब्लिक स्कूल के छात्र सौरव यादव को मिला,
द्वितीय श्रेणी में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को रखा गया था। द्वितीय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा हिया प्रशांत उपाध्याय को मिला, द्वितीय पुरस्कार हिमालय पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र नागर को मिला, तृतीय पुरस्कार अनु पब्लिक स्कूल के छात्र चित्रांश श्रीवास्तव को मिला।
तृतीय श्रेणी में कक्षा 9 से लेकर सभी के लिए ओपन था, तृतीय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार काकनवानी के प्रीतम पंचाल को मिला द्वितीय पुरस्कार पार्थ नागर एवं तृतीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र हितेश नायक को मिला। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चो को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
अयोजन का संचालन रितेश गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार ऋषि भट्ट एवं प्रशांत उपाध्याय द्वारा माना गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, गणेश मंदिर न्यास मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, युवा नेता संजय भाबर, सम्मलित हुए, अयोजन में मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्षद लक्ष्मण राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी शशिकांत सेठ, गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री राजू धानक, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भांसली, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत जैन, जनपद सदस्य यशवंत बामणिया सहित थांदला नगर के पत्रकार के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद थे।