मध्यप्रदेश

*थांदला में सर्व हिन्दू समाज का प्रदर्शन:उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या पर जताया रोष; जिहादियों का फूंका पुतला*

*#थांदला में सर्व हिन्दू समाज का प्रदर्शन:उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या पर जताया रोष; जिहादियों का फूंका पुतला*

YouTube player

जिला झाबुआ के थांदला नगर में शुक्रवार दोपहर सर्व हिन्दू समाज ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने देश में जिहादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की। थांदला नगर में स्थित अती प्राचीन बावड़ी मंदिर में सर्व ही हिंदू समाज ने एकत्रित हों कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बावड़ी मंदिर से जुलूस शुरू होकर जुलूस SDM कार्यालय तक पहुंचा। SDM कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया, इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की।‌ सर्वहिंदू समाज ने जिहादियों का पुतला गांधी चौक में फूंका। SDM कार्यालय मे एक और ज्ञापन देकर थांदला नगर में बहार से आ कर किराए पर रह रहे लोगो के दस्तावेज़ जांच करने का निवेदन किया।
सात ही इस मौके पर थांदला नगर के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक जी अरोरा ने कहा कि देश में जिहादी गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं होती, हिंदू संगठनों का सड़क पर आंदोलन जारी रहेगा।
पंडित द्वारका प्रसाद जी शर्मा ने कहा की ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराध को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं। ऐसे ही कदम अन्य प्रदेशों में भी उठाए जाने चाहिए।
ज्ञापन का वाचन यश राठौड़ एवं किशोर बचवानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!