क्राइमथांदलामध्यप्रदेश

थांदला में चोरों का आतंक, एक साथ 2 घरों में हुई चोरी, चोरों ने पुलिस की उड़ाई नींद


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला में चोरों ने आतंक मचा रखा है. थांदला में एक साथ 2 सुने घरों में चोरी कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली है.जिन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है वे घर बंद थे उसमें रहने वाले सभी लोग बहार गए हुए हैं. उसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनो घर कुछ ही दूरी पर हैं, आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घरों में कितने गहने और नकदी की चोरी हुई है यह मकान मालिक के घर लौटने के बाद ही पता चल पाएगा.

बड़े रामजी मंदिर के पास और बोरा गली में हुई चोरी

स्थानीय बड़े रामजी मंदिर के पास निवासरत दिनेश भट्ट अपने परिवार सहित बहार गए हुए थे। चोरो ने मकान पर लगे ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। वही कुछ दूर बोहरा गली मे भी शब्बीर भाई मदरानी वाले के घर पर शादी होने से परिवार शादी मे गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। दोनो घरों में चोरी की घटना रात्रि 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही है, चोरों ने पत्थर की सहायता से घर के अंदर अलमारी बिस्तर पेटी आदि को तोड़कर चोरी को अंजाम दीया है घटनास्थल को देखकर लाखों का माल चोरी होने की संभावना है
वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो पता चला की चोरी को अंजाम देने में 5 व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे और चोरी को अंजाम दिया हैं।

पुलिस की उड़ी नींद, सवालों से घिरी

थांदला में कई दिनों से चोरों का आतंक जारी है. पुलिस लगातार यह दावा करती है कि रात्रि में गश्त करवाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद एक साथ 2 घरों में चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही काकनवानी रोड पर अनाज व्यापारी के वहा से ₹218000 की चोरी की जिसमे चोरों ने अनाज व्यापारी की आंख में मिर्ची डाल कर चोरी को अंजाम दिया था लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है. अब बिच बाजार में एक साथ 2 घरों में चोरियां हुई है जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!