
*थांदला: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना का बना मजाक मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट वितरित किए*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनपद पंचायत थांदला के माध्यम से सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना में अनोखा मामला सामने आया है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना में नई पहल की गई है. जिसमें मेकअप सामान के साथ कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट बांटा गया है. दरअसल, थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का अयोजन किया गया जिसमें 296 जोड़े सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधे. लेकिन इस बार अधिकारियों ने दुल्हनों के मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट वितरित किए.
पहली बार हुआ ऐसा मामला
सामूहिक विवाह में कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट देने का ये मामला पहली बार सामने आया है. आखिर थांदला में दुल्हन को सजने संवरने के बॉक्स में कंडोम के पैकेट ओर गोलियां किस के कहने पर दी गई . वहीं इस मामले को लेकर जब प्रभारी सीईओ भूरसिंह रावत से चर्चा की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है। जबकि इस तरह के कोई आदेश नहीं है।
एक दिन पूर्व आए तूफान में उड़ गया था टेंट, वापस की व्यवस्था
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्व रात्रि में आए तूफान में टेंट उड़ गया था वही तेज हवाओं से कार्यक्रम स्थल पर कचरों का ढेर लग गया था। लेकिन एसडीएम तरुण जैन के मार्गदर्शन में नगर परिषद व जनपद के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और अव्यवस्थाओं को काफी हद तक दूर किया। हालांकि कुछ स्थान पर टेंट नहीं लग पाया। जिसकी वजह से वर वधू को धूप में ही बैठना पड़ा।
वहीं व्यवस्थाओं को लेकर भी उपस्थित जोड़ों व उनके साथ आये बरातियों मेहमानों में नाराजगी देखी गई। 296 जोड़ों का पंजीयन हुआ लेकिन कुछ जोड़े नदारद रहे वही एक दूल्हे की परीक्षा होने से वह भी अनुपस्थित रहा। अनेक असुविधाओं के बावजूद करीब 4 हजार लोगों की उपस्थिति में पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से वर्चुअल जुड़कर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनपद अध्यक्ष सोनल जसवंत भाभर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा एवं विश्वास सोनी, अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, युवा नेता संजय भाभर सहित आमंत्रित अतिथियों ने भी नव विवाहित युगलों को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।