
मध्यप्रदेश
*थांदला-नवागत बीआरसी सँजय सिकरवार ने आज किया थांदला में बीआरसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण*
#थांदला-नवागत बीआरसी सँजय सिकरवार ने आज थांदला में बीआरसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कर्मचारी सँगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा , आकास के जिला महासचिव बलवीर सिह डामर,शिक्षक सँघ के तहसील अध्यक्ष जयस शर्मा ,मनोज परमार एवं कन्हैयालाल बामनिया आदि सँगठन के पदाधिकारीयोँ द्वारा पुष्पाहार से नवागत बीआरसी स्वागत किया गया। इसके बाद बीआरसी सँजय सिकरवार ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शासन मंशा के अनुसार शिक्षा में गुणवत्ता लाना प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीएम अहिरवार बीआरसी के कर्मचारी सहित विकासखंड के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।