
मध्यप्रदेशराजनीति
थांदला:- नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 में पंकज जागीरदार की लहर, जनता का मिल रहा अपार समर्थन
थांदला- वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रत्याशी का जनसंपर्क भी जोरदार तरीके से जारी है, जनसंपर्क में प्रत्याशी के साथ हर वर्ग हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं, और प्रत्याशी को अपार समर्थन और आशीर्वाद दे रहें है।

वार्डों क्रमांक 2 से भारतीय जनता पार्टी ने साफ-स्वच्छ छवि और ईमानदार कार्यशैली के युवा पंकज जागीरदार (राठौड़) को अपना प्रत्याशी बनाया है। पंकज जागीरदार के पास युवाओं की लंबी फोज है। नमांकन दाखिल करने के बाद से पंकज जागीरदार जनसंपर्क को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि और कार्यशैली के चलते जनता का अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद उन्हे मिल रहा है। उनके सामने अब तक कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी की स्थिति काफी कमजोर दिख रही है। पंकज जागीरदार को जनसंपर्क के दौरान युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद व साथ मिल रहा हैै,
इसके बावजूद पंकज जागीरदार का वार्ड वासियों से सीधा संवाद और जनसंपर्क जारी है, वे नागरिकों के बिच प्रत्याशी व भावी पार्षद की बजाय एक सामान्य सदस्य एवं परिवार के सदस्य के रूप में जा रहे हैं। उनकी इस कार्यशैली से वार्ड के नागरिक काफी खुश एवं प्रसन्न हैं की उन्हें आगामी दिनों में एक वार्ड पार्षद नहीं बल्की एक सेवक और परिवार का सदस्य मिलने जा रहा है।