
मध्यप्रदेशराजनीति
*थांदला:-ढोल धमाके के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंची वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद प्रत्याशी*
थांदला – थांदला में नगर परिषद चुनाव का माहौल शुरु हो गया है इस ही कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में ढोल धमाके के साथ श्रीमती जन्नू संजय भाभर ने अपना नमांकन फार्म एसडीएम अनिल भाना को जमा किया।।
आज सुबह करीबन 11.30 बजे वार्ड क्रमांक 3 में स्थित सांवरिया सेठ मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री जन्नू संजय भाबर ने वार्ड वासियों को ले कर ढोल धमाके के साथ रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पहुंची जहा एसडीएम अनिल भाना को शुभ मूहर्त में अपना फार्म जमा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक 3 के वार्डवासी उपस्थित थे । जन्नू संजय भाबर को वार्ड क्रमांक 3 से वार्ड वासियों का भरपुर समर्थन मिल रहा हैं।