
*थांदला गोहत्या पर हिंदू संगठन नारेबाजी कर पहुंचे थाने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग*
झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा के गांव बाहदुरपाड़ा में गोहत्या का मामला सामने आया है। गांव बाहदुरपाड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गाय मृत आवस्था में अरहेल देव के मंदिर के पीछे नाले में मिलीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झाबुआ जिले के थांदला थाने मे तोलसिंग डामोर निवासी टीमरवानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।।
तोलसिंग डामोर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी दो गाय हैं जो रोजाना टीमरवानी के जंगल में चरने के लिए जाती है 2 जुलाई को मेरी दो गाय दिन में टिमरनी के जंगल में चरने गई थी जिसमें से एक गाय वापस आ गई और एक नहीं आई फिर मैंने मेरी गाय को जंगल में शाम तक तलाशा पर नहीं मिली रात्रि 1:00 बजे मेरे परिचित विजेश ने फोन करके बताया कि ग्राम बहादुर पाड़ा में अरहेल देव के मंदिर के पीछे नाले में हिमचंद पिता हुडिया बरजोत, बददा पिता दित्ता भूरिया,छगन पिता वालसिंग कटारा, बडिया पिता वालसिंग कटारा, मांगू पिता मनजी बाभोर, मनीष पिता मांगू भाबोर, जलिया पिता गोबारिया वसुनिया, हाकरू पिता मांगू भाबोर गाय काट रहे है सूचना मिलते ही में और मेरा भाई जब मोक पर पहुंचे और देखा तो वो मृत गाय मेरी थीं , गाय के गर्दन पर चोट के निशान थे गाय की आधी खाल निकाल रखी थी गाय के शरीर में कुल्हाड़ी गड़ी हुई थी जब हम मौके पर पहुंचे जब गाय मृत अवस्था मे थी, पुलीस ने इन आठो आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाहीं शुरु कर दी है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए दोषियों को तत्काल पकड़ कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।