
क्राइमधार्मिकमध्यप्रदेश
*थांदला के देवीगढ़ में असामाजिक शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी*
थांदला। थांदला तहसील की प्रसिद्ध देवस्थल भूमि संभू माता मंदिर के समीप स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया हैं। मंदिर मैं दर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों को इसका पता चला तो पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। हिंदू संगठनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

उधर सूचना मिलते ही एसडीओपी रविंद्र कुमार राठी थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं तहसीलदार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।
हिंदू संगठन एवं ग्रामीण बोले
अगर जल्द से जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए तो पूरे जिले में बड़ा प्रर्दशन किया जाएगा। हिंदू संगठन एवं ग्रामीणों ने मांग की है कि जिन लोगों ने भी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित की है उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे जल्द से जल्द डाला जाए।
हिंदू संगठन एवं ग्रामीणों को समझाते हुए एसडीओपी ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही है।