
क्राइमथांदलामध्यप्रदेश
*थांदला: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध बडी कार्यवाही,लगभग 2 करोड़ कीमत की शासकीय भूमि रिक्त करवाई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला तरुण जैन के नेतृत्व पर तहसीलदार अनिल बघेल द्वारा राजस्व अमला, नगर परिषद अमला एवम पुलिस बल के साथ थांदला में पेटलावद रोड महाराजा सिनेमा रेस्टोरेंट के निकट बनी अवैध दुकान पर बुलडोजर चलने के बाद उसके निकट बने पेट्रोल पम्प जिसका हल्का नं. 33 स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 492/2 रकबा 0.43 है उक्त मद की भूमि में मुनीरा पति अब्बास बोहरा द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बिना अनुमति पाइप डालकर उसके पास की 35 बाय 120 फीट भूमि पर मिट्टी का भराव कर पेवर्स लगाकर अतिक्रमण किया गया है, प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया एवं अतिक्रमित भूमि रिक्त करवाई गई जिसकी बाजार मूल्य 2 करोड़ के लगभग है।