
थांदला:-कनवर्टेड ईसाई को टिकट देने के विरोध में हिंदू युवा जनजाति संगठन ने फूका अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर और भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक का पुतला

#थांदला – थांदला भाजपा नगर परिषद चुनाव के प्रत्याशियो की घोषणा होने के बाद से ही विवाद शुरु हो गया हैं भाजपा ने कल शाम अपने अधिकृत प्रत्याशियो की सूची जारी की थी, जिसमे वार्ड क्रमांक 10 के प्रत्याशी पिटर बबेरिया और वार्ड क्रमांक 15 के प्रत्याशी विद्या विक्रम सिंगाड़ के नाम का विरोध हिंदू युवा जनजाति संगठन कर रहा हैं हिंदू युवा जनजाति संघठन के कार्यकताओं का कहना है की एक तरफ भाजपा के बड़े नेता डिलिस्टिंग के नाम पर कनवर्टेड ईसाईयो का विरोधी करने का दिखावा करते हैं और दूसरी तरफ उन्हें भाजपा का अधिकृत वार्ड पार्षद प्रत्याशी घोषित कर के अनुसूचित जनजातियो का हक उन्हे देते हैं भाजपा का यह दोहरा रवय्या नही चलेगा, हिंदू युवा जनजाति संगठन के अकलेश रावत ने चेतावनी देते हुवे कहा हैं की अगर भाजपा वार्ड क्रमांक 10 और 15 के प्रत्याशी वापस नहीं बदल ती है तो हिंदू युवा जनजाति संगठन पूरे जिले में उग्र आंदोलन करेगा
इस ही विरोधी के चलते हिंदू युवा जनजाति संगठन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज साम 5 बजे थांदला में स्थित आजाद चौक पर अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर और झाबुआ जिले के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक का पुतला जलाया