
धार्मिकमध्यप्रदेश
थांदला:-आजाद पीपली गणेश मित्र मंडल द्वारा आज किया जाएगा महा आरती और भंडारे का अयोजन
#थांदला – थांदला में स्थित पीपली चौराहे पर आजाद पीपली गणेश मित्र मंडल द्वारा 11 वां श्री गणेश चतुर्थी का उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है।
गणेश उत्सव के इस भव्य आयोजन को और भव्य रूप देने के लीये आज दिनाक 7 सितंबर बुधवार शाम 7 बजे महाआरती के पश्चात 7.30 बजे आजाद पीपली गणेश मित्र मंडल द्वारा पीपली चौराहे पर विशाल भंडारे का अयोजन आयोजित किया जाएगा ।।
आजाद पीपली गणेश मित्र मंडल के सदस्यों ने थांदला की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।।