झाबुआमध्यप्रदेश

*डॉ हैनिमैन जयंती व विश्व होमियोपैथ दिवस पर हुआ आयुष स्वास्थ शिविर का आयोजन*

प्रीतिश अनिल शर्मा


मेघनगर।होमियोपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की जन्म जयंती को पूरे विश्व मे विश्व होमियोपैथ दिवस के रूप में मनाया जाता है, आयुष विभाग जिला झाबुआ, मांडली ब्लॉक मेघनगर द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के निर्देशन में मेघनगर ब्लॉक के ग्राम मांडली में होम्यो परिवार,सर्वजन स्वास्थ्य, वन हेल्थ, वन फैमिली,की थीम पर निःशुल्क होमियोपैथ एवं आयुष रोग निदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ मांडली पंचायत सरपंच ,उपसरपंच ग्राम के वरिष्ठ नागरिक , CHO,ग्राम पंचायत मांडली के सक्रीय सदस्य ने डॉ सैमुएल हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉ निलेश खदेड़िया ने होमिओपैथी चिकित्सा से होने वाले लाभ व होमियोपैथी दवाइयों का सेवन आसानी से बच्चे बड़े व बुजुर्ग कर सकते हैं व इसके लाभों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी, वहीँ डॉ जामूसिंह सेहलोत ने आयुष विभाग के द्वारा संचालित वैद्य आपके द्वार , देवारण्य योजनाओं के बारे उपस्थित जनों को जानकारी दी महिला चिकित्सक डॉ नीलम चौहान ने शिविर में आयी महिला रोगियों की जाँच कर चिकित्सा परामर्श प्रदान किया ।
शिविर में कुल 247 रोगियों ने जाँच करवाकर निःशुल्क होमियोपैथ व आयुर्वेद औषधि प्राप्त कर चिकित्सा लाभ प्राप्त किया ।
शिविर में आयुष विभाग के डॉ. नीलम चौहान , डॉ.निलेश खदेड़िया , Dr.जामुसिंह सेहलोत ने चिकित्सा संबंधी कार्य संपादित किया ।
Comp.दलसिंह राठौर , comp. श्रीमति अंजू बाला डामोर , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शकुंतला सेहलोत ,
दवासाज – श्री प्रेमसिंह राठौर आदि कर्मचारियों ने पंजीयन व औषधि वितरण का कार्य निष्पादित किया।
ग्राम पंचायत मांडली के अनेक लोगों ने इस कार्य को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!