
*डरा- धमकाकर अश्लील हरकतें करता है टीचर, स्कूली छात्रा ने थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
#झाबुआ जिले के #मेघनगर से एक टीचर द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. यहां एक म्यूजिक टीचर पर कक्षा 9वी की नाबालिग स्कूली छात्रा ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. अपने साथ हुई घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने मेघनगर थाने पर पहुंचकर शिकायत कर आरोपी शिक्षक पर एफ आई आर दर्ज कराई है .
आरोपी म्यूजिक टीचर
एफ.आई.आर. में लिखा गया है कि मैं कक्षा 09 वी बाफना स्कूल मेघनगर में पढाई करती हूँ. मेरी जन्म दिनांक 18 12:2008 है। मैं अपने घर रोजना स्कूल बस से बाफना स्कूल मेघनगर पढाई करने आती हूँ. मेरी स्कूल में शैलेन्द्र गोजा पिता प्रकाश चन्द्र निवासी स्नेह नगर मदसार हाल मुकाम बाफना कार्लानी मेघनगर का म्यूज़िक टिचर है जो हमारी क्लास को म्युजिक सिखाता था प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को क्लास खत्म होने के बाद म्युजिक कि कक्षा रहती थी। में मेरी क्लास कि मॉनिटर हुँ. मेरा म्युजिक टिचर मुझसे बोलता था कि तुम क्लास मॉनिटर हो मैं तुम्हे अलग से म्यूजिक सिखाउगा ये कहकर मुझे क्लास खत्म होने के बाद रुकने के लिए बोलता था व म्युजिक सिखाने के बहाने स्कूल के म्युजिक रूम में भी मेरे साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करता था स्कूल में उसने मेरे साथ कई बार बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ कि है और किसी को बात बताने पर जान से मारने कि धमकी देता था। मेरे म्युजिक टिचर शैलेन्द्र ने दिनांक 13.10:2022 को मुझसे बोला कि मेरे रूम पर आना और घर वालों को बोल देना कि मैं फ्रेंड के घर जा रही हूँ। फिर में उसके रूम पर गई तो शैलेन्द्र ने बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ा व मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा बोला कि यह बात तेरे घर वालो को बताई तो तुझे व तेरे परिवार वालो को जान से खत्म कर दुगा बाद शैलेन्द्र नै मुझे ऐसी धमकी देकर कई बार अपने रूम पर बुलाया और मेरे साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कि। दिनांक 07.01.2023 को भी शैलेन्द्र ने अपने रूम पर बुलाया व मेरे साथ बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ कि व मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और बोला कि किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा बाद मैने हिम्मत कर घटना कि बात मेरे पिताजी व माँ को बताई व आज दिनांक को उनको साथ लेकर रिपोर्ट करने आई हूं.
आरोपी म्यूजिक टीचर पर परिजनों ने सक्त से सक्त कार्रवाई करने की मांग की हैं.