
झाबुआमध्यप्रदेश
*झाबुआ:620 केंद्रों पर 60 हजार से ज्यादा नव साक्षर परीक्षार्थियों की परिक्षा होंगी, कलेक्टर ने अधिक से अधिक संख्या में परीक्षार्थियों से परिक्षा में सम्मलित होने का आग्रह किया*

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ – नव भारत साक्षरता अभियान के तहत संपूर्ण झाबुआ जिले में 2 लाख 71 हजार असाक्षर लोग को अभी तक चिंहित किया गया हैं, राज्य सरकार ने झाबुआ जिले को साठ हजार असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया है झाबुआ जिले के शिक्षकों ने इसे चुनौतीपूर्ण लेते हुए 15 साल से अधिक उम्र के 61 हजार करीबन असाक्षर लोगों को साक्षर बनाया है इन नव साक्षर परीक्षार्थियों की मूल्यांकन परीक्षा झाबुआ जिले में 620 परीक्षा केंद्रों पर कल प्रात:10 बजे साय 5 बजे तक होगी, मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा लक्ष्य झाबुआ जिले को दिया गया था जिसे यहां के शिक्षक को ने बड़ी मेहनत के साथ पूर्ण किया। इस विषय पर झाबुआ कलेक्टर श्री मती रजनी सिंह ने हर्ष जताते हुए समस्त शिक्षकों को बधाई दी कलेक्टर श्री मती रजनी सिंह ने आग्रह करते हुए अधिक से अधिक संख्या में परीक्षार्थियों को परीक्षा से जुड़ने के लिए कहा।