
*झाबुआ:-हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक बने कमलेश वर्मा, प्रकाश प्रजापत,राजेश सोलंकी व दिलीप मेडाा को भी जिले की जिम्मेदारी मिली*
हिंदू जागरण मंच प्रांत अभ्यास वर्ग 14.15.16. को इंदौर स्थानीय मधुर मिलन गार्डन में संपन्न हुई , तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में हिंदू जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक श्री कमलेश सिंह, प्रचारक, दो क्षेत्रो के संगठक श्री देवेंद्र प्रचारक, प्रदेश संगठक डॉ श्री मनीष उपाध्याय प्रचारक, एवं मालवा प्रांत संगठक श्रीमान राजेश भार्गव प्रचारक द्वारा भिन्न-भिन्न सत्रों में जागरण मंच के कार्य की स्पष्टता एवं आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई एवं संघ के इस अनुषांगिक संगठन को कई नए कार्य दिए गए एवं कार्य विस्तार के लिए, प्रांत के 27 जिलो कि कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
प्रांत संगठक श्री राजेश भार्गव एवं प्रांत संयोजक श्री भेरुलाल टाक द्वारा झाबुआ जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें जिला संयोजक कमलेश वर्मा (थांदला) एवं सहसंयोजक प्रकाश प्रजापत (पेटलावद), राजेश सोलंकी (रायपुरीया), दिलीप मेडा (मेघनगर) एवं कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल परमार , कैलाश प्रजापत , विकेन्द्र आंजना, उमेश पवार, विक्रम बधाले, कल सिंह भूरिया, जयेंद्र सोलंकी, बलराम बुंदेला, मुन्ना प्रजापत, कि घोषणा की गई।