मध्यप्रदेश

झाबुआ पुलिस द्वारा ग्रामों के सरपंच, तड़वी एवं ग्रामवासियों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया

नशा एक बीमारी है, इसे भगाना हमारी जिम्मेदारी है। नशा करने वाला व्यक्ति शौक के तौर पर नशीली वस्तुओं का सेवन करने लगता है व उसको स्वयं नहीं पता चलता कि उसका यह शौक कब आदत में बदल गया। इसके अतिरिक्त नशा करने वाले व्यक्ति को अविश्वास की भावना से देखा जाता है।
नशा मुक्ति के अगले कदम पर आज झाबुआ पुलिस समाज के ऐसे लोगों के साथ जुड़ी जिनको समाज सम्मान देता है और जिनकी बातों पर समाज विश्वास करता है। अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, समस्त एसडीओपी एवं थाना/चौकी की पुलिस ने प्रत्येक थाने एवं चौकी क्षेत्र के गाँवों में उपस्थित 500 से अधिक सरपंच, तड़वी एवं ग्रामवासियों के माध्यम से नशा मुक्त समाज का आहवान किया और शपथ दिलाई कि किसी प्रकार का नशा हम स्वयं भी नहीं करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे। अवैध नशीले पदार्थों को बेचने वालो की सूचना प्राप्त होते ही हम स्वयं पुलिस को सूचित करेंगे। नशा समाज को दूषित करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें। थाना कालीदेवी में अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उपस्थित ग्रामों के तड़वी, सरपंच एवं आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशे के प्रति जन जाग्रति हेतु अन्य को भी प्रेरित करने का संदेश दिया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 13.10.2022 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 प्रकरण बनाए जाकर 196.4 लीटर कुल कीमती 50,075 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!