
*झाबुआ के गौरव पद्मश्री अलंकृत परमार दंपत्ति से पैदल मिलने पहुँचे प्रभारी मंत्री इंदरसिंह*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ 17 मई, 2023। झाबुआ के गौरव पद्मश्री अलंकृत श्री रमेश जी परमार व शांति जी परमार से अचानक क़ाफ़िला रुकवा कर पैदल मिलने पहुँचें क्षेत्र के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार। उन्होंने परमार दंपत्ति से उनके घर जाकर भेंट की। प्रभारी मंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि वे इन गलियों में खूब घूमें हैं।
सफलता के लिए कठिन परिश्रम तो करना अनिवार्य है, किंतु परिश्रम के साथ एक और गुण है जिसके होने से ही परिश्रम सार्थक हो पाता है। वह गुण है धैर्य। इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए श्रीमती शांति परमार एवं श्री रमेश परमार ने अपना जीवन यापन किया और कला के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में झाबुआ का नाम रोशन किया। पिछले 30 वर्षों से सतत साधना करने वाले इस दंपत्ति के घर आज उतने ही सरल झाबुआ के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार पैदल उनके घर उनसे मिलने पहुँचे व परमार दंपत्ति को बधाई दी। साथ में क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर, झाबुआ की कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा जी, एसपी अगम जैन जी, शारदा समूह के ओम शर्मा व किरण शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर झाबुआ की पारंपरिक कला को संरक्षित व संवर्धित करने वाले परमार दंपत्ति ने कहा कि इतनी सरलता से हमारे छोटे से घर में हमसे मिलने आए मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री का हम धन्यवाद करते हैं, उन्होंने हमारे कार्य की भी प्रशंसा की और अगली बार घर भोजन करने आने का आश्वासन भी दिया।