
झबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को पदभार ग्रहण करें अभी 7 महीने करीबन ही हुए थे और उनका तबादला इंदौर किया गया है.
ये हैं अंदर की बात झाबुआ कलेक्टर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया की नाराजगी पिछले दिनों उनकी फेसबुक वॉल की एक पोस्ट पर दिखी थी भानु भूरिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि जिला प्रशासन पूरी ताकत और जोश के साथ सरकार को डुबोने में लगा है इस पोस्ट के बाद से ही राजनितिक गलियारों हलचल शुरू हो गई थी. गौरतलब है कि ये चुनावी सत्र हैं और भानू भुरिया जिले में प्रशासनिक कार्य से खुश नहीं हैं जोकिं इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा था.
हालाकि कुछ दिनों बाद इस पोस्ट को फेसबुक से हटा लिया गया. प्रशासन से नाखुश भानु भुरिया पिछले कई दिनों से इस विषय को ले कर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क में थे, वे सोमवार के दिन भोपाल पहुंचे थे और फिर अल्पसमय में झाबुआ कलेक्टर के तबादले का आदेश जारी हुआ जो की झाबुआ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. श्री मती सिंह अपने अल्प समय में शासन की कई योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने में क्रियावंत रहीं, लाडली बहना योजना भी जिले में श्री मती सिंह की सतत मॉनिटरिंग में तेजी चल रही थी. जिसमें अभी तक 2 लाख 20 हजार से ज्यादा ईकेवाईसी और 50 हजार से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं.झाबुआ जिले में श्रीमती रजनी सिंह की जगह नए कलेक्टर के रूप में तनवी हुड्डा को नयुक्त किया गया है अब देखना यह है कि नई कलेक्टर से राजनीतिक तालमेल बैठ पाते हैं या नहीं या इन्हें भी अल्प समय में जिले से विदा किया जाता है.