क्राइमझाबुआमध्यप्रदेश

झाबुआ,थांदला के 18 जुवारियों को दाहोद तहसील के राचेड़ा गांव में जुआ खेलते क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

प्रीतिश अनिल शर्मा
दाहोद:
14 मार्च की रात दाहोद तहसील के राचेड़ा गांव में मुकबरी के आधार पर बड़े स्तर पर जुआ चलने की सूचना मिली थी, इसके बाद टी आई केडी डिंडोर के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी करकर एक सुने मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान जुआ खेल रहे 24 जुवारियो को पुलिस ने मौके पर धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ाए गए जुवारिओ के पास से 28 हजार नकद राशि, ताश के पत्ते, 11 बाइक और 1 कार दाहोद पुलिस ने जप्त की हैं कुल मिलाकर पकड़ाए गए जुवारियो के पास से करीबन 8 लाख का माल जब्त किया गया हैं।

पकड़ाए गए जुवारियों में 18 जुवारी झाबुआ और थांदला के रहने वाले है। जिनकी जानकारी निम्न अनुसार हैं:
(1) करीम सब्बीर शेख निवास झाबुआ कैलाश मार्ग वार्ड नंबर 2
(2) सलमान सलीम कुरेशी निवास रोहिदास मार्ग वार्ड नंबर 4 धोबीवाड
(3) पंकज मनमोहन चौहान निवास वार्ड नंबर 4 जगमोहन दास सोसायटी बावड़ी मस्जिद के पास झाबुआ
(4) जहीरखान सरदार खान पठान निवास मकान न.50 लक्ष्मीनगर कॉलोनी झाबुआ
(5) जाकिर यासीन बेग निवास थांदला कुमारवाडा वार्ड क्रमाक 15
(6) आनद नारायण माली निवासी भोई वार्ड वार्ड क्रमांक 9 झाबुआ
(7) अब्दुल रऊफ शेख निवासी थांदला गांधीचोक मस्जिद के पास वार्ड क्रमांक 14
(8) साजिद गफ्फार खान निवासी कैलाश मार्ग वार्ड क्रमंक 2 झाबुआ
(9) सद्दाम अनवर हुसैन निवासी कैलाश मार्ग वार्ड क्रमंक 2 झाबुआ
(10) प्रेम राजू राठौर निवासी थांदला कुमार घाटी, मस्जिद के पास
(11) चेतन मगन नाई निवासी रोहिदास मार्ग वार्ड नंबर 4 झाबुआ
(12) अब्दुल रेहमान अब्दुललतीफ रंगरेज निवासी थांदला गांधीचोक वार्ड क्रमांक 8
(13) गोरधन कालूराम वोरा निवासी थांदला शांति कॉलोनी
(14) सूरज किशोर माली निवासी झाबुआ बोझमार्ग
(15) जिंतु काला मावी निवासी रसोड़ी, काली डूंगरी, मेघनगर
(16) राजेश रामचंद्र सेन,नाई निवासी थांदला, जवाहर मार्ग
(17) दीपक ओंकार प्रजापति निवासी थांदला कुमार मोहल्ला
(18) आलोक शांतिलाल रूनवाल (जैन) , निवासी मकान न.56,सिद्धेश्वर कॉलोनी, भोलेनाथ मंदिर के पीछे, झाबुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!