मध्यप्रदेश

*जिले में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत छापामार कार्यवाही*


#झाबुआ 20 अक्टूबर, 2022। जिले में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत, आबकारी आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी डॉ.शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 18 अक्टूबर 2022 तक मादक द्रव्यों के अवैध निर्माण विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध जिले के विभिन्न स्थानों, होटल, ढाबों वाहनों की सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही करते हुए 178 प्रकरण कायम कर 178 अपराधियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। इस अवधि में 1433 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य राशि रूपये 328267 है।
उक्त कार्यवाही श्री आनन्द डंडीर, श्री जी.एस. रावत, श्री बी. एल. सिंगाड़ा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं श्री रमेशचन्द सिसौदिया, श्री अकलेश सोलंकी, श्री विकास वर्मा, श्री योगेश दामा आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक तथा जिले के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों द्वारा की गई।

जिले में अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थों के संग्रहण विक्रय निर्माण एवं परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!