झाबुआमध्यप्रदेश

“जिले में कॉम्बिंग गस्त के माध्यम से रातभर चला पुलिस का ऑपरेशन

कई बदमाशों को धर-दबोचा

“जिले में कॉम्बिंग गस्त के माध्यम से रातभर चला झाबुआ पुलिस का ऑपरेशन”, कई बदमाशों को धर-दबोचा

#झाबुआ -10 दिसंबर शनिवार: पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर(ग्रामीण)झोन, इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण)रेंज, इंदौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के नेतृत्व में जिले के गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में जिले के 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा वृहद स्तर पर कॉम्बिंग गस्त की गई।

जिला झाबुआ में समस्त एसडीओपी, डीएसपी सहित सभी थानों की पुलिस, रिजर्व फोर्स के साथ मिलकर रातभर अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने तमाम थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों, वारंटियों, निगरानी गुंडे और बदमाशों सहित अपराधियों की सर्चिंग की। पुलिस टीम जिला बदर आरोपियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए थी, रात में पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ अभियान के दौरान जिला बदर आरोपियों की भी चैकिंग की गई, जिसके परिणामस्वरूप कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक जिला बदर आरोपी तानसिंह पिता मंगु भूरिया उम्र 34 वर्ष निवासी छोटी बिजलपुर जो कि जिला बदर होने के बाद भी जिले में ही रह रहा था, जिसे थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही 70 गिरफ्तारी वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं 16 स्थाई वारंटियों, 01 फरार आरोपी, 02 ईनामी बदमाशों, 30 अन्य अपराधियों को कॉम्बिंग गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया। साथ ही रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया।

अचानक चलाए गए झाबुआ पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद अपराधियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि कॉम्बिंग गश्त का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे, बदमाशों में पुलिस का भय रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!