मध्यप्रदेशराजनीति

*जिला कांग्रेस ने की नगर परिषद थांदला एवं नगर परिषद पेटलावद के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी*


#थांदला #पेटलावद -मध्य प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष कमलनाथ ने की सूची अनुमोदित क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया पर्यवेक्षक हमीद काजी ने की अनुशंसा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने थांदला पेटलावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर निकाय कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिनमें थांदला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से दीपिका दीपक वार्ड क्रमांक 2 से पवन शैतान मल वार्ड क्रमांक 3 से रमिला प्रकाश वार्ड क्रमांक 4 से अक्षय भट्ट वार्ड क्रमांक 5 से मनीष बघेल वार्ड क्रमांक 6 से किरण सोनी वार्ड क्रमांक 8 से अखिल वोरा वार्ड क्रमांक 9 से जितेंद्र धामन वार्ड क्रमांक 10 से किशोर खड़िया वार्ड क्रमांक 11 से शीतल चौहान वार्ड क्रमांक 12 से अब्दुल कादर वार्ड क्रमांक 13 से नसीम फरज मान वार्ड क्रमांक 14 से अंजू मुकेश वार्ड क्रमांक 15 से वंदना भाभर वही नगर परिषद पेटलावद के कांग्रेस प्रत्याशियों मैं वार्ड क्रमांक 1 से जीवन सिंह चौहान वार्ड क्रमांक 3 से बहादुर डामोर वार्ड क्रमांक 4 श्री दिनेश पडियार वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती भारती गांधी वार्ड क्रमांक 6 से लखन सिंह चौहान वार्ड क्रमांक 7 श्रीमती रतन वार्ड क्रमांक 8 से गोपाल वर्मा वार्ड क्रमांक 9 से चंद्रशेखर राठौ ड वार्ड क्रमांक 10 से राजकुमार मुथा वार्ड क्रमांक 11 से अर्चना सोलंकी वार्ड क्रमांक 12 से जूली परमार वार्ड क्रमांक 13 से नंदू गरवाल वार्ड क्रमांक 14 से शहजादी लो दी वार्ड क्रमांक 15 से हाथु डी भाबर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!