मध्यप्रदेश

*जिला अस्पताल झबुआ में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया*


#झाबुआ 11 जुलाई, 2022। आज 11 जुलाई 2022 को जिला अस्पताल झबुआ में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया इस अवसर पर माननीय कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं मरीजों के अटेंडरों और जिला अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारी गण और नर्सिंग आफिसर्स तथा जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को जनसंख्या वृद्धि को कैसे रोका जाए तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ आज पूरे जिले में डेंगू को रोकने के लिए डेंगू प्रचार रथ को माननीय कलेक्टर महोदय, सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल, जिला मलेरिया अधिकारी डी. एस. सिसोदिया इनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवानगी दी गई। इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती कोमल राठौर, आरएमओ डॉ. सावन सिंह चौहान, डॉ. सारिका डोडवाल, डॉ. हेमलता रावत, अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल, स्टीवर्ड श्री सुनील कानूनगो, मैट्रन श्रीमती कमला व्यास, फैमिली प्लानिंग काउंसलर, एएनएम, आशा, नर्सिंग छात्राएं और मरीज व मरीजों के अटेंडर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!