मध्यप्रदेश

*जंबूरी मैदान पर करणी सेना ने दिखाया दम,आर्थिक आधार पर आरक्षण ‌समेत की यह बड़ी मांगें


प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपालआर्थिक आधार पर आरक्षण समेत 21 मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान पर रविवार को करणी सेना का महा आंदोलन जारी है। दिनभर के प्रदर्शन के बाद रात होने पर भी आंदोलनकारी मैदान पर डटे है। इधर करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर समेत 5 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन दिल्ली के किसान आंदोलन की तरह होगा। उन्‍होंने अल्‍टीमेटम दिया कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। हालांकि प्रशासन की अपील पर उन्‍होंने यह निर्णय स्‍थगित कर दिया। करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज ने विधानसभा नहीं जाने का निर्णय लिया। शाम को भी सभी मोबाइल की रोशनी में जन आंदोलन कर रहे है।

मांगे पूरी नहीं हुई तो सरकार बदल देंगे
करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे पूरी नहीं की तो हम चुनावी राजनीति में प्रवेश करने से भी परहेज नहीं करेंगे। सवर्ण और पिछड़ा वर्ग हमारे साथ है। हम व्यवस्था बदलने आंदोलन कर रहे हैं। हमारी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो हम सत्ता बदल देंगे। बता दें करणी सेना जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, ऐट्रोसिटी एक्ट समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जन आंदोलन कर रही हैं।उन्‍होंने शहर की सीमाओं पर बसों को रोकने का सरकार पर लगाया आरोप। उन्‍होंने कहा कि सरकार के इशारे पर जंबूरी मैदान व आसपास इलाके का नेटवर्क बंद किया गया। जिससे इंटरनेट मीडिया पर सरकार के खिलाफ कोई आवाज लोगों तक नहीं पहुंचे।

भोपाल पहुंचे कई राज्यों के लोग
आंदोलन में शामिल संगठनों ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से कई लाख लोग यहां पहुंचे हैं. भोपाल में यह आंदोलन जंबूरी मैदान में हो रहा है. बता दें कि करणी सेना के लोग शनिवार से ही भोपाल पहुंचना शुरू हो गए थे. हालांकि इस सभा के शुरू होने से पहले ही करणी सेना परिवार में विवाद की स्थिति बन गई और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जंबूरी मैदान में होने वाली सभा से खुद को अलग कर लिया था. करणी सेना परिवार का प्रदर्शन मुख्य रूप से जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव को लेकर है.
कई रास्ते डायवर्ट किए
जंबुरी मैदान में लाखों लोगों के एकत्रित होने से भोपाल में कई रास्तों पर जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। पुलिस की तरफ से लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पहले से ही रूट डायवर्ट किया गया। इसके बावजूद भेल के अंदर कई मार्गों पर जाम जैसे हालत निर्मित हो गए।
ये है करणी सेना की 21 मांगें
आर्थिक आधार पर किया जाए आरक्षण
बिना जाचं के एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तारी लगे रोक
सामान्य पिछड़ा वर्ग को मिले कानूनी सहायता
ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि और मकान की बाध्यता खत्म की जाए।
सभी भर्तियों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को उम्र सीमा में छूट दी जाए।
हर साल नियमित भर्ती की जाए
बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
किसानों के हित में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए।
खाद्यान्न को जीएसटी से मुक्त किया जाए और महंगाई पर लगाम लगाई जाए।
क्षत्रिय महापुरुष के इतिहास में छेड़छाड़ को तुरंत रोका जाए इसे लिए एक संरक्षण समिति बनाई जाए।
पद्मावत फिल्म के विरोध और किसान आंदोलन में दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएं
गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए
मध्य प्रदेश की भर्तियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली को सुधारा जाए प्राइवेट स्कूलों में मिशनरी स्कूल की तानाशाही खत्म की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!