मध्यप्रदेश

छात्रवती एवं विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर थांदला बालक उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया चक्का जाम प्राचार्य हुए सस्पेंड

छात्रवती एवं विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर थांदला बालक उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया चक्का जाम प्राचार्य हुए सस्पेंड

#थांदला – पिछले 2 दिनों से थांदला बालक उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्रवृत्ति एवं विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कल गुरुवार के दिन 700 से 800 छात्र 32 किलोमीटर दूर जिला कलेक्टर कार्यालय पैदल भारी बारिश में अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास गए थे, जहा सीईओ सिद्धार्थ जैन ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शुक्रवार के दिन पीएन अहिरवार संस्था के प्राचार्य नहीं रहेंगे उनके निलंबन के लिए हम वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिख रहे हैं शुक्रवार को टीम विद्यालय में आ कर छात्रो से बात करेगी पूरी स्थिति की जानकारी लेकर आगे कार्रवाई करेगी। इस के पश्चात सीईओ सिद्धार्थ जैन के द्वारा बच्चों के लिए 4 बसों की व्यवस्था कर छात्रों को वापस थांदला भेजा गया।
आज शुक्रवार के दिन सुबह जिला टीम समय पर नहीं आने के कारण छात्रों ने फिर से 1 घंटे तक रोड पर चक्का जाम किया जिस कारण आवागमन 1 घंटे तक बाधित रहा, यह जानकारी जब सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद जिला अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर को मिली तो वे तुरंत विद्यालय पहुंची और छात्रों को समझाइश देकर विद्यालय में बिठाया, जिस के बाद जिला टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्रों की बात सुनी और जांच में छात्रों की सारी समस्याओं को सही पाया जिला जांच टीम ने प्राचार्य पीएम अहिरवार को तुरंत प्राचार्य पद से हटाया छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि करीबन 172 बच्चों की छात्रवृत्ति पिछले 2 साल से नहीं मिली है विद्यालय के अंदर चारो तरफ गंदगी फैली हुई है बारिश के कारण छत से प्लास्टर गिर रहा है, जिस कारण 1 छात्र घायल होते होते बचा है, छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य को हमने सारी समस्या के बारे में कई बार बताया पर उन्होने हमारी बात हर बार अनसुनी करी हमने शिकायत एसडीएम अनिल भाना को भी की पर एसडीएम के द्वारा भी हमारी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया तब हमने मजबूरन पैदल थांदला से 32 किलोमीटर दूर झाबुआ कलेक्टर ऑफिस जाने का निर्णय लिया। छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सारी समस्या का समाधान जल्द नहीं किया जाता है तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे और भोपाल तक जाएंगे।
प्राचार्य पीएन आहिरवार अगले महीने अपनी शासकीय सेवा से सेवा निवृत होने वाले थे और आज उन्हें जिला अधिकार द्वारा प्राचार्य पद से हटाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!