
*छगन खीमा डामोर ने ग्राम पंचायत करडावद बड़ी में छटवी बार सरपंच चुनाव जीता*
#झाबुआ – छगन खीमा डामोर ने ग्राम पंचायत करडावद बड़ी में छटवी बार सरपंच चुनाव जीता ।।
कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी छगन खीमा डामर पिछ्ले 30 सालो से करडावद बड़ी में सरपंच चुनाव जीतते आ रहे हैं, इस के पहले करडावद में 20 सालो तक छगन डामोर के पिताजी खीमा डामोर का गांव के सरपंच पद पर कब्जा था ।।
करडावद के सरपंच पद पर पिछ्ले 50 सालो से पिता पुत्र के कब्जे को भाजपा समर्पित प्रत्याशी कमल सींग डामोर और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पुरी ताकत लगाने के बाद भी सरपंच पद से नहीं हटा पाए।
छगन खीमा डामोर ने 1173 वोटों से ग्राम पंचायत करडावद में जीत हासिल कर अपना वर्चस्व फिर स्थापित किया।।
छगन खीमा डामोर की जीत से कांग्रेस में जश्न का माहौल था
छगन खीमा डामोर की जीत की ख़ुशी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओ ने जम कर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और विजय जुलूस निकाला।।